संन 2020 चल रहा है और शाअद ही इंसान इस साल को कभी भूल सके। पर इस से पहले भी ऐसी कई महामारी जैसी बीमारी ( फ्लू )आ चुकी हैं और कई तो तकरीबन ख़त्म हो चुकी हैं जैसे कि सवाइन फ्लू , एड्स , बर्ड फ्लू , चिकन गुनिआ , डेंगू जैसी कई महामारी जैसी बीमारी आ चुकी हैं। पर अब ऐसी बीमारी को देख कर मन में सवाल आने लगते हैं कि यह बीमारी कोई कुदरती आफत है जा फिर इंसान द्वारा ही बनाई गई जा जिसको इंसान के खात्मे के लिए बनाया गया है। बहुत से ऐसे सवाल मन में घर करते हैं। आज ऐसा ही एक मन का सवाल आपसे शायद आपके मन में भी आया होगा जिसको आपके सहमने रख रहा हूँ। थोड़ा सा दिमाग पर जोर देना पड़ेगा कि जब हमारी धरती का अविष्कार हुआ तब जहाँ धरती पर कोई भी जीवों की उत्पति नहीं हुई थी , ऐसे हमारी साइंस ( Science ) भी कहती है। हम धर्म ग्रंथो को छोड़ साइंस ( Science ) के आधार पे बात करते हैं। सोचिये जब धरती बनी होगी तभ उसका वजन कितना होगा और जो तब से लगातार ब्रह्माण्ड में चक्र लगा रह...